कोयंबटूर की स्मृति ने दसवीं की परीक्षा पास करने से पहले अपना बिज़नेस शुरू कर दिया था। वह अब तक 200 लोगों को टेराकोटा ज्वेलरी बनाना सिखा चुकी हैं और मात्र 22 की उम्र से एक सफल बिज़नेस चला रही हैं।
अभिनव अग्रवाल और मेघा जोशी का ‘मिट्टीहब’ एक ऑनलाइन स्टोर है, जो कारीगरों को सीधे खरीदारों से जोड़ता है। इस स्टार्टअप से अलग-अलग राज्यों के तकरीबन 25 कारीगर जुड़े हैं, जिनकी आय बढ़कर चालीस हजार हो गई है।