सेलेब्रल पाल्सी की बीमारी भी नहीं बन सकी रुकावट, ऑटो डाइवर की बेटी अब बनेगी डॉक्टरअनमोल इंडियंसBy प्रीति टौंक06 Dec 2022 21:00 ISTगोरखपुर की रहने वाली यशी कुमारी के पिता ऑटो ड्राइवर हैं और यशी को बचपन से सेलेब्रल पाल्सी जैसी गंभीर बीमारी थी। लेकिन इन सब मुश्किलों से लड़कर उन्होंने पहले ही प्रयास में नीट के ज़रिए एक प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया।Read More