एमबीए और एमकॉम की पढाई कर बड़ी कोचिंग में कार्यरत, 25 साल के निमिष गौतम ने गणेश चतुर्थी पर अनोखे इको फ्रेंडली गणेश की 500 मूर्तियां बनाकर लोगों को सवा रुपये में बांटी हैं, जिससे आस्था और पर्यावरण दोनों सुरक्षित रहें।
कोटा के अमनप्रीत सिंह ने 6 साल में ही अपने गऊ ऑर्गनिक डेयरी स्टार्टअप को 7 करोड़ सालाना टर्न ओवर के पार पंहुचा दिया। उन्होंने यह कारनामा किया दूध, बिलोना घी, वर्मी कम्पोस्ट, केंचुआ एवं गोबर खाद को बेचकर।