गुरूवार को कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठने वाले इंजीनियर सरदार दविंदर सिंह ने 6.40 लाख रूपये की धनराशि जीती है। हरियाणा के फरीदाबाद से ताल्लुक रखने वाले दविंदर महज 5 रुपये में लोगों का पेट भर रहे हैं। वे हर शनिवार को सेक्टर-28 के मेट्रो स्टेशन पर इनोवा गाड़ी में 'आप की रसोई' चलाते हैं।