द बेटर इंडिया और स्वप्ना फाउंडेशन ने मिलकर की एक पहल, जिसके ज़रिए सैंकड़ों लोगों को पेटभर भोजन के साथ हमने परोसीं ढेर सारी खुशियाँ भी। इस काम में हमें मिला आपका भी साथ, शुक्रिया!
72 साल की जयश्री राव ने साल 2007 में 25 हजार रुपये में अपनी कंपनी बेच दी थी और एनजीओ ‘ग्रामपानी’ की शुरुआत की। उन्होंने महाराष्ट्र के 200 गांव में शासन प्रणाली में सुधार कर 1.22 लाख लोगों को फायदा पहुंचाया है।