गुजरात के इस ईको फ्रेंडली घर को मिला है 'आदर्श घर' का अवॉर्ड, बिजली, पानी, सब्जी सब है फ्रीगुजरातBy प्रीति टौंक27 Dec 2021 11:28 ISTअमरेली के रहनेवाले कैलाशबेन और कनुभाई करकर के घर में तमाम सुविधाएं होते हुए भी, बिजली-पानी का कोई खर्च नहीं आता है। इतना ही नहीं, सरकार उन्हें सालाना 10 हजार रुपये देती है। तभी तो इसे मिला है गुजरात के आदर्श घर का अवॉर्ड।Read More