आपने अपने टेरेस गार्डन में धनिया, मिर्च, टमाटर और पुदीना तो खूब उगाएं होंगे, लेकिन क्या आपने कभी अपनी बालकनी में एक्ज़ोटिक स्ट्रॉबेरी उगाने के बारे में सोचा है? चलिए गार्डनिंग एक्सपर्ट से जानते हैं, स्ट्रॉबेरी उगाने के आसान तरीकों के बारे में।
पपीता, मौसंबी, अनार, संतरा - नागपुर की मनीषा कुलकर्णी अपने बच्चों द्वारा खाए गए इन फलों के बीजों से पौधा तैयार करती हैं। उन्हें एक भी बीज खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती है! #UrbanGarden