हैदराबाद के राजेंद्र प्रसाद रेगोंडा ने लगभग 20 साल IT सेक्टर में नौकरी करने के बाद, खुद का बिज़नेस शुरू करने का फ़ैसला किया और खाना खाने और बनाने के अपने शौक़ को ‘टी स्नैक्स’ नाम के ब्रांड में बदल दिया। आज वह कई तरह के हेल्दी स्नैक्स के साथ-साथ मिठाइयां और अचार, देश-विदेश में बेच रहे हैं।
“COVID की दूसरी वेव के कारण बहुत से लोगों की जान चली गई, तब हमने ये प्रोडक्ट लॉन्च किया। हल्दी और काली मिर्च दोनों ही एंटी ऑक्सीडेंट का काम करते हैं और इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।”: प्रमोद पानसरे