इस किसान की बदौलत शिमला ही नहीं, अब राजस्थान में भी उगते हैं सेब!खेतीBy मोईनुद्दीन चिश्ती22 Aug 2019 15:53 ISTयह कहानी हरिमन शर्मा नाम के उस जुनूनी किसान के जोश और समर्पण की है, जिनकी खोज को पहले सिरे से नकार दिया गया, पर जब वे सफल हुए तो जिन्होंने उन्हें नकारा, उन्हीं ने माथे पर भी बिठा लिया। Read More