गुजरात के एक ग्रामीण बैंक में गार्ड की नौकरी करनेवाले संजय हथवाणी, आयुर्वेदिक जूस का बिज़नेस करते हैं। कैक्टस फ्रूट, जिसे पहले लोग जंगली फल समझकर फेंक दिया करते थे, उसके आयुर्वेदिक फायदों की जानकारी मिलते ही, उन्होंने इससे पार्ट टाइम बिज़नेस करने का फैसला किया।