गुरुग्राम की रहने वालीं 64 वर्षीय वीणा मल्होत्रा ने बिमारी के बाद बालों की समस्या को देखते हुए अपना हेयर ऑयल बनाना शुरू किया। कई जड़ी-बूटियों के इस्तेमाल से प्राकृतिक हेयर ऑयल बनाकर आज वह अपना बिज़नेस चला रही हैं।
62 वर्षीय स्मिता सुरेंद्रनाथ ब्लागन ने अपनी सरकारी नौकरी से रिटायर होने के बाद अपने उस सपने पर ध्यान दिया जिसे वह हमेशा से पूरा करना चाहती थीं। उन्होंने गोवा के सिरिदाओ में लेक व्यू रेस्टोरेंट शुरू किया है।
गुजरात के रहनेवाले दम्पति राधाकृष्ण और शकुंतला चौधरी ने रिटायरमेंट के बाद, 'केशपल्लव हेयर ऑयल' लॉन्च किया। उनका दावा है कि यह तेल बालों के झड़ने और गंजेपन जैसी समस्याओं को दूर करता है।