गुजरात के साबरकांठा जिले के दरामली गाँव को स्वच्छता के साथ-साथ, देश का प्रथम 'कौशल्य गाँव' होने के का भी सम्मान प्राप्त है। इस गाँव की सरपंच, देसाई हेतल बेन अंकुर भाई हैं। उनके कार्यों से प्रेरित होकर ही उत्तर-प्रदेश के हसुड़ी औसानपुर गाँव के सरपंच दिलीप त्रिपाठी ने भी अपने गाँव का विकास किया है।