मुंबई से महज़ 45 की दूरी पर, लेकिन शहर के शोर-शराबे से दूर है यह ईको-फ्रेंडली फार्मस्टे

छोटी नदियों और पहाड़ियों के से घिरे ‘किसान ईको फार्मस्टे’ में प्रकृति का बेहद खूबसूरत नज़ारा देखा जा सकता है। मुंबई से थोड़ी ही दूर हरियाली के बीच बसे इस ईको-फ्रेंडली फार्मस्टे में रहने का अनुभव काफ़ी अनोखा है।

मुंबई से महज़ 45 की दूरी पर, लेकिन शहर के शोर-शराबे से दूर है यह ईको-फ्रेंडली फार्मस्टे

कंक्रीट की इमारतें, शहर का शोर-शराबा और भीड़-भाड़ के कारण आज-कल ऐसे पशु-पक्षियों का नज़र आना दुर्लभ हो गया है, जो कभी आम तौर पर दिखाई दिया करते थे। रोज़मर्रा की भाग-दौड़ और व्यस्त शहरी जीवन के चलते हम प्रकृति से दूर होते जा रहे हैं। हममें से कई लोग सुकून की तलाश में छुट्टियों पर जाते हैं, लेकिन वहाँ भी ज्यादातर समय होटल के कमरे में बिताना पड़ता है।

शहरी लोगों की इस वास्तविक समस्या को समझते हुए मुंबई की सरिता धनावड़े ने 2018 में महानगरी मुंबई से सिर्फ़ 45 किलोमीटर की दूरी पर बनाया एक अनोखा स्टे, जो लोगों को न केवल प्रकृति के करीब रहने का अवसर देता है, बल्कि सस्टेनेबल जीवन के मायने भी सिखाता है।

सरिता ने इसे नाम दिया है-  किसान ईको फार्मस्टे। 

कई पशु-पक्षियों का घर भी है किसान ईको फार्मस्टे!

सरिता धनावड़े ने इसे नदियों और पहाड़ियों के बीच तीन एकड़ की ज़मीन पर बनाया है।

मुंबई से कुछ ही दूर वासिंद शहर में स्थित यह ईको-फ्रेंडली और ऑर्गेनिक फार्मस्टे अपने मेहमानों को प्रकृति से जोड़ता है। बड़ों के लिए जहां हरियाली और शांति है; वहीं बच्चे भी यहाँ आकर साधारण और देसी जीवनशैली के गुण सीख सकते हैं। 

सरिता किसान परिवार से आती हैं, साथ ही ट्रेकिंग की भी शौकीन हैं, वह जानती हैं कि प्रकृति के बीच रहकर ज़्यादा से ज़्यादा समय गुज़ारना कितना अच्छा अनुभव है और हर किसी को यह अनुभूति ज़रूर करनी चाहिए। इसी सोच के साथ उन्होंने मुंबई जैसे भीड़-भाड़ वाले शहर के पास साल 2018 में यह ईको-फ्रेंडली फार्मस्टे शुरू किया, जो आज लोगों को सस्टेनेबल जीवन का महत्व सिखा रहा है। 

लोकल लाइफस्टाइल और ऑर्गेनिक खान-पान..

Kisan Eco Framstay
हरियाली और नेचर से घिरा फार्मस्टे

'सादा जीवन, उच्च विचार' के सिद्धांत पर चलने वाला मुंबई के पास बसा किसान ईको फार्मस्टे लकड़ी, मिट्टी और अन्य प्राकृतिक चीज़ों से बनाया गया है। यहाँ के कॉटेज, लोकल लाइफस्टाइल और कॉटेज के अंदर का ख़ास और पारंपरिक इंटीरियर मेहमानों को शहर की भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी से दूर, एक देसी और सुकून भरा अनुभव देते हैं। 

इस फार्मस्टे के चारों तरफ खेतों में कई तरह की ऑर्गेनिक फल और सब्जियां उगाई जाती हैं।

यहां बत्तख, टर्की, मुर्गी, खरगोश जैसे कई पशुओं और दुर्लभ जंगली पक्षियों का भी घर है। शुद्ध हवा, ईको-फार्म का ऑर्गेनिक भोजन और यहाँ के खूबसूरत प्राकृतिक नज़ारे लोगों को बेहद आकर्षित करते हैं। 

अगर आप भी यहाँ सुकून भरे पल बिताना और सस्टेनेबल जीवन के तरीके सीखना चाहते हैं तो इन्हें 99725 22456 पर संपर्क कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- कोलकाता से थोड़ी ही दूर बसा है जंगल और तालाब से घिरा यह प्राकृतिक होमस्टे

Related Articles
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe