कहते हैं जब जागो तभी सवेरा, केरल के इस दंपत्ति ने 12वीं की परीक्षा पास करने के लिए रविवार की कक्षाओं में दाखिला लिया ताकि वे अपना बिज़नेस भी संभाल सकें और पढ़ भी सकें।
राजप्पन की तारीफ करते हुए अभिनेता रणदीप हुड्डा ने लिखा, "कोई देश के प्रति अपना प्यार कैसे दिखा सकता है? शायद इस तरह से। प्यार अक्सर काम में झलकता है, केवल शब्दों और सोशल मीडिया पर नहीं। राजप्पन जी को सलाम है। देशभक्ति का असली चेहरा।”
"सिर्फ दो महीने की मेहनत से हमें इतनी उपज मिली कि यह हमारे चार परिवारों के लिए पर्याप्त से भी ज्यादा है। हमें कहीं बाहर से सब्जियां खरीदने की ज़रूरत ही नहीं है, बल्कि दूसरे लोग हमारे यहाँ आकर सब्जियां लेकर जाते हैं।"