केरल में भारी बाढ़ के चलते सामान्य जीवन तहस-नहस हो गया है। अलुवा के पास चेंगमांद में एक गर्भवती महिला सजिता जाबिल अपने घर की छत पर फंसी हुई थी। मुसीबत तब और बढ़ गयी जब सजिता को प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी। उन्हें लग ही रहा था कि अब कोई भी उनकी या उनके अजन्मे बच्चे की जान नहीं बचा सकता।
ऐसे में भारतीय नौसेना के जवान हेलीकॉप्टर में एक डॉक्टर के साथ उनके बचाव के लिए पहुंचे। उन्हें समय रहते हेलीकॉप्टर से कोच्चि पहुंचाया गया। कोच्चि के आईएनएचएस संजीवनी अस्पताल में सजिता ने एक बेटे को जन्म दिया है। हालांकि, नेवी के समय रहते ना पहुंचने से स्थिति गंभीर हो सकती थी लेकिन अभी माँ और बच्चे दोनों की हालत सामान्य है।
इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा किया नेवल कमांडर विजय वर्मा ने, जो कि उस हेलीकॉप्टर के पायलट थे। उन्होंने हेलीकॉप्टर को 30 मिनट तक स्थिर रखा ताकि सजिता को बिना किसी चोट के ऊपर लाया जाये। 17 अगस्त को भी उनके द्वारा किये गए बचाव कार्य में उन्होंने दो महिलाओं की जान बचायी।
समय रहते जरुरतमंदो की जान बचाने के लिए केरल ने इस कमांडर का अनोखे अंदाज में धन्यवाद किया। उस घर की छत पर एक ‘थैंक यू’ नोट पेंट किया गया।

ट्विटर पर भी लगातार भारतीय नौसेना की सराहना की जा रही है।
Wow its beautiful. It shows how our forces saving lives. God bless you with lots of success and peace. Salute
— Goyal Pradeep (@GoyalPradeepCA) August 20, 2018
Wow we are proud of our Forces 🙏🙏
— Madan Nayak (@mgnayak5) August 20, 2018
Very touching display for some very deserving people.
So proud of our forces.
Thank you.— Sachith (@Anand_sachith) August 20, 2018
केरल में भारतीय नौसेना के प्रयास काबिल-ए-तारीफ हैं। हम उम्मीद करते हैं कि जल्द से जल्द केरल इस आपदा से उभरेगा! इस मुश्किल घड़ी में आज पूरा देश उनके साथ है।
यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हो तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखे, या Facebook और Twitter पर संपर्क करे। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर भेज सकते हैं।
We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons: