Placeholder canvas

The Better India’s Employability Program: अब मात्र 6 हफ्तों में बना सकते हैं करियर

आज के मौजूदा समय में नौकरी पाना एक बड़ा कॉम्पटिशन बनता जा रहा है। अगर आप बेरोजगार हैं और रोजगार की तलाश में हैं, तो The Better India's Employability Program आपके लिए बेहद उपयोगी हो सकता है।

आज के मौजूदा समय में नौकरी पाना एक बड़ा कॉम्पटिशन बनता जा रहा है। अगर आप बेरोजगार हैं और रोजगार की तलाश में हैं, तो The Better India’s Employability Program आपके लिए बेहद उपयोगी हो सकता है।

दरअसल, भारत में बेरोजगारी दर 7.5% है और कहीं न कहीं यह लगातार बढ़ ही रही है। लेकिन राहत की बात यह है कि इसका कारण नौकरियों की कमी होना नहीं है। बल्कि, समस्या है नौकरी की इच्छा रखने वालों में ज़रूरी स्किल की कमी।

कंपनियां, अक्सर पहले कर्मचारियों को नौकरी देती हैं और फिर उन्हें ट्रेनिंग देने में भी काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं। इसकी वजह से कंपनी और मालिक, दोनों पर काफी बोझ पड़ता है।

असल में, रोजगार को बढ़ावा देने के लिए, भारतीय शिक्षा प्रणाली में सुधार व इसे और अधिक स्किल-बेस्ड बनाने की ज़रूरत है।

द बेटर इंडियाज एम्प्लॉयबिलिटी प्रोग्राम (The Better India’s Employability Program), बिलॉन्ग.एजुकेशन (Belong Education) के सहयोग से, कॉलेजों में दी जाने वाली शिक्षा और नौकरी पाने के लिए ज़रूरी स्किल्स के बीच की खाई को पाटने का ऐसा ही एक प्रयास है।

क्या है The Better India’s Employability Program?

ज्यादातर कॉलेज कोर्सेस, आपको थ्योरी बेस्ड नॉलेज देते हैं। वैसे तो यह नॉलेज भी ज़रूरी है, फिर भी इसमें नौकरी पाने से जुड़ी ज़रूरतों को शामिल नहीं किया जाता है। ये पाठ्यक्रम आपको असल दुनिया के हालातों और समस्या-समाधान तकनीकों (Problem-Solving Techniques) की ट्रेनिंग नहीं देते हैं।

इसी तरह, ऑनलाइन भी बहुत सारे ऐसे कोर्सेस हैं, जो स्किल और नॉलेज डेवलपमेंट का वादा तो करते हैं, लेकिन इनमें भी अन्य ऑफलाइन कॉलेजों की तरह ही नौकरी के अवसर देने की कमी है। एक बार जब आप इन जगहों पर नामांकन कर लेते हैं, तो बस आप क्लास और असाइनमेंट लेते हैं और अगर बहुत लकी हुए, तो कभी-कभी ग्रुप डिस्क्सशन हो जाता है।

इस सिस्टम को बदलने के लिए ही ‘द बेटर इंडियाज एम्प्लॉयबिलिटी प्रोग्राम (The Better India’s Employability Program)’ को क्यूरेट किया गया है। इससे प्रोग्राम पूरा करने के तुरंत बाद इंटरव्यू में आपको मदद मिलेगी। इतना ही नहीं, पढ़ते समय, आपको एक प्रतिष्ठित संगठन के साथ एक अपरेटिंस के रूप में काम करने का मौका भी मिलेगा, जो आपको यह समझने में मदद करेगा कि आपने जिस क्षेत्र में काम करने का फैसला लिया है, उसका वर्क कल्चर कैसा है?

सबसे अच्छी बात तो यह है कि इस प्रोग्राम के ज़रिए, महज़ छह हफ्तों में ही आप काम के लिए तैयार हो जाते हैं।

The Better India’s Employability Program के लिए पात्रता

  • बस आपमें काम सीखने की ललक होनी चाहिए।
  • तो, अगर आप अपने सपनों की नौकरी पाना चाहते हैं, तो आज ही नामांकन करें।

कब से होगा शुरू?

पहला बैच 17 जनवरी, 2022 को शुरू होगा। यह अधिकतम 30 छात्रों के साथ एक कोहॉर्ट-आधारित कार्यक्रम है, ताकि सभी छात्रों पर समान रूप से ध्यान दिया जा सके। तो जल्द करें नामांकन।

प्रोग्राम्स

  • डिजिटल मार्केटिंग
  • बिजनेस डेवलपमेंट
  • सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट
  • बिजनेस एनालिटिक्स

कैसे करें पंजीकृत?

यह भी पढ़ेंः आनंदी कैसे बनीं भारत की पहली महिला डॉक्टर, उनकी चिट्ठियां बयान करती हैं संघर्ष की कहानी

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

Let us know how you felt

  • love
  • like
  • inspired
  • support
  • appreciate
X