/hindi-betterindia/media/post_attachments/uploads/2023/01/1323894-bycycle-1673341508.webp)
बढ़ते पेट्रोल के दाम के कारण आजमगढ़ के असद अब्दुल्लाह एक ऐसे इलेक्ट्रिक बाइक का आविष्कार किया है, जो आम इंसान के लिए बड़े काम की चीज़ बन सकती है। दरअसल, गांव में रहनेवाले असद एक किसान परिवार से हैं और उन्हें छोटे-छोटे कामों के लिए बाइक की ज़रूरत पड़ती थी।
लेकिन पेट्रोल के बढ़ते दाम के कारण बाइक से एक जगह से दूसरी जगह जाना मुश्किल था। ऐसे में उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के बारे में सोचा।
आम आदमी के लिए किया आविष्कार
/hindi-betterindia/media/post_attachments/2023/01/6-seater-electric-bike-1-1673350731-1024x580.jpg)
मैकेनिक दिमाग वाले असद, आईटीआई से डिप्लोमा भी कर रहे हैं। गांव में रहकर मशीनों से छोटे-छोटे जुगाड़ करना उन्हें बेहद पसंद है। लेकिन जब बात बाइक बनाने की आई, तो उन्होंने एक या दो नहीं बल्कि छह लोगों के बैठने के लिए बढ़िया इलेक्ट्रिक बाइक बना डाली।
असद आठ साल की उम्र से ही इनोवेशन कर रहे हैं। बचपन में वह रिमोट वाली कार से प्रयोग करते रहते थे। वह अपने जुगाड़ों को Home Made Creative नाम के एक यूट्यूब चैनल के ज़रिए सोशल मीडिया पर भी शेयर करते रहते हैं। आने वाले समय में वह सोलर एनर्जी और बैटरी से चलने वाला प्लेन बनाने का सोच रहे हैं।
असद कहते हैं, “मेरा आविष्कार पूरी तरह से गांव के लोगों के लिए होता है। इस बाइक का आविष्कार भी गांववालों के लिए ही किया था। लेकिन जब मैंने देखा कि बाज़ार में दो सीट और तीन सीट वाली बाइक पहले से मौजूद है, तो मुझे ख्याल आया कि क्यों न छह सीट वाली बाइक बनाई जाए, जिससे एक साथ, ज़्यादा लोग एक जगह से दूसरी जगह आ जा सकेंगे।"
उन्होंने इस बाइक को बनाने में कुछ भी नया सामान नहीं ख़रीदा। सब कुछ कबाड़ से इकट्ठा किया और महज़ एक महीने के समय में यह बाइक बना डाली। इसे बनाने में महज़ 12 हजार रुपये ही खर्च आया। यह बाइक एक बार चार्ज होने पर करीबन 150 किमी आराम से चल सकती है।
असद अपने इस आविष्कार को लेकर आज कल काफी चर्चा में भी हैं। आने वाले समय में वह लोगों के लिए इस तरह की और बाइक बनाना चाहते हैं।
संपादनः अर्चना दुबे
यह भी पढ़ेंः छोटे किसानों की मदद के लिए 10वीं पास ने बना दिया महज़ 40 हज़ार का सस्ता और छोटा ट्रैक्टर