तीन दोस्तों ने बनाया देश का पहला स्मार्ट कैलकुलेटर, छोटे दुकानदारों के लिए है वरदान

किराना से लेकर फलवाले तक सभी के लिए प्रवीण, सम्मुख और सत्यम् ने देश का पहला स्मार्ट कैलकुलेटर बनाया है, जो दुकानदारों के समय और पैसे दोनों बचाता है, क्योंकि यह हिसाब करने के साथ-साथ उनका डाटा सेव भी करता है।

smart calculator (1)

सब्जी बेचने वाले से लेकर राशन की दुकान चलाने वाले तक, सभी के पास आपको गूगल पे की सुविधा तो मिलेगी, लेकिन हिसाब-किताब करने के लिए कैलकुलेटर आज भी वही है-  सदियों पुराना। इस आम कैलकुलेटर से महीने भर का हिसाब करने में उनका समय तो बर्बाद होता है ही, साथ ही गलतियां होने की संभावना भी बढ़ जाती है। दुकानदारों को इस परेशानी से छुटकारा दिला सकता है, तीन दोस्तों का बनाया भारत का पहला स्मार्ट कैलकुलेटर।

इस कैलकुलेटर को प्रवीण मिश्रा, सम्मुख वडिवेल  और सत्यम साहू ने इसी साल बाजार में लॉन्च किया है और इसे वे अपने स्टार्टअप Tohands के तहत बेच रहे हैं। 

द बेटर इंडिया से बात करते हुए प्रवीण ने बताया कि यह कैलकुलेटर इस्तेमाल करने में बड़े ट्रांजेक्शन मशीन से कहीं ज़्यादा आसान है और दाम में सस्ता भी है। यही कारण है कि छोटे दुकानदार इसे आराम से इस्तेमाल कर पा रहे हैं।  

User of Smart Calculator
User of Smart Calculator

कैसे काम करता हैं स्मार्ट कैलकुलेटर?

टूहैंड्स के सह-संथापक प्रवीण को यह आइडिया तब आया, जब उन्होंने एक महिला को अपनी दुकान का महीने का हिसाब निकालने के लिए परेशान होते हुए देखा और साल 2017 में उन्होंने सम्मुख और सत्यम् की मदद से स्मार्ट कैलकुलेटर पर करना शुरू किया। 

वह चाहते थे कि ऐसा कैलकुलेटर बनाया जाए, जो हिसाब करने के साथ-साथ, निकाले हुए डाटा को सेव भी करे। सालों की मेहनत और कई प्रयासों के बाद उन्हें इसमें सफलता मिल भी गई। 

उनका बनाया यह कैलकुलेटर एक ऐप के साथ कनेक्ट हो सकता है। इसमें वाई फाई या ब्लूटूथ की मदद से आप अपना डाटा ऐप से सिंक कर सकते हैं। इसे ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों तरीके से आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है। यह स्मार्ट कैलकुलेटर कैश पेमेंट, उधार और ऑनलाइन पेमेंट सबका डाटा सेव कर सकता है।

प्रवीण ने बताया कि यह कैलकुलेटर आराम से ऑफलाइन भी 40 लाख के करीबन डाटा सुरक्षित रख सकता है। वहीं इससे जुड़े ऐप की मदद से कोई भी अपना महीने, हफ्ते या साल भर के प्रॉफिट और लॉस का पता लगा सकता है।  

लेकिन इसकी सबसे अच्छी खूबी है इसका साइज़, इसे कोई भी अपनी छोटी से छोटी दुकान में भी आराम से रख सकता है। आज 500 से ज्यादा छोटे दुकानदार इसे इस्तेमाल कर रहे हैं।

तो यह कहना गलत नहीं होगा कि देश को डिजिटल बनाने के लिए यह मेड इन इंडिया स्मार्ट कैलकुलेटर बड़े काम की चीज़ है। आप इस कैलकुलेटर को Smart.tohands.in से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।  

संपादन- अर्चना दुबे

यह भी पढ़ें- पराली से बनाया थर्मोकोल, किसानों को दिलाया एक्स्ट्रा आय

Related Articles
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe