कोलकाता के इस पूजा पंडाल में प्रवासी मज़दूर माँ को समर्पित है इस बार माँ दुर्गा की मूर्ती

कोरोना महामारी के दौरान प्रवासी मज़दूरों ने विषम परिस्थितियों में भी जिस तरह हिम्मत दिखाई, उसे सलाम करते हुए कोलकाता के बारिशा क्लब दुर्गा पूजा समिति ने इस बार माँ दुर्गा की मूर्ती को एक प्रवासी मज़दूर माँ का रूप दिया है।

दुर्गा पूजा! हर बंगाली के लिए यह पर्व हर साल ढेरों खुशियां लेकर आता है। देश के किसी भी कोने में चले जाईये, दुर्गा पूजा के अवसर पर आपको वहां रह रहे सभी बंगाली एक ही पंडाल में नज़र आएंगे। आरती, भोग प्रसाद, अड्डा – इन सभी का एक ही केंद्र होते हैं ये पूजा पंडाल। वहीं, कोलकाता के दुर्गा पूजा की तो बात ही अलग है, जहाँ सबसे ज़्यादा बंगालियों का वास है और सबसे ज़्यादा पूजा पंडालों का भी। यहाँ के अलग-अलग पूजा पंडालों का उद्देश्य माँ की आराधना करना ही नहीं होता, बल्कि सामाजिक मुद्दों के प्रति सभी को जागृत करना भी होता है।

इसी कड़ी में इस बार कोलकाता के बेहाला के बारिशा क्लब दुर्गा पूजा समिति ने माँ दुर्गा की मूर्ती को एक प्रवासी मज़दूर माँ का रूप दिया है।

कोरोना के इस विषम समय में प्रवासी मज़दूरों का दर्द हम में से किसी से भी छुपा नहीं है। गोद में, कांधे पर और हाथ पकड़े हुए अपने बच्चों को लिए ऐसी कई प्रवासी मज़दूर माताएं बिना हिम्मत हारे निकल पड़ी थीं अपने-अपने गाँवों की ओर।
उन माँओं को सलाम करने का इससे अच्छा तरीका और क्या हो सकता था।आईये आप भी देखें माँ के इस रूप की एक झलक –

Migrant Worker Mother As Maa Durga
Goddess #Durga, the migrant worker, with her children. A 7-feet tall fiberglass creation by artist Pallab Bhowmick for #DurgaPuja Stunning details! pic.twitter.com/KbqG46yH5N — Rashmi Singh (@RashmiSC) October 16, 2020

Migrant Worker Mother As Maa Durga

बरीशा क्लब की इस बार की थीम है ‘त्राण’, जिसका मतलब है ‘राहत’। इस थीम के ज़रिये यह पूजा पंडाल अपने -अपने गाँवों को लौटी माताओं के वापस आने का जश्न मनाना चाहता है, ठीक उसी तरह जैसे हर साल माँ दुर्गा के आने पर हम जश्न मनाते हैं।  

इस थीम का आईडिया रिंटू दास का है, जिन्हें शिल्पकार बिकाश भट्टाचार्य की एक पेंटिंग से इसकी प्रेरणा मिली। इसके बाद उनके साथी कलाकार पल्लब भौमिक ने मूर्ती रूप में इसे साकार किया। 

बाएं – बिकाश भट्टाचार्य दाएं – उनकी पेंटिंग जो माँ दुर्गा के प्रवासी मज़दूर माँ के रूप की प्रेरणा बनी।

 

 

इस सोच और कलाकृति को साकार रूप देने के लिए इस कलाकार को सलाम!

यह भी पढ़ें- मिलिए माँ दुर्गा की प्रतिमा बनाने के लिए प्रख्यात, ‘कुमारटूली’ की पहली महिला मूर्तिकार से!

संपादन – मानबी कटोच
सभी तस्वीरें साभार – ट्विटर और बरीशा क्लब फेसबुक पेज

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

Let us know how you felt

  • love
  • like
  • inspired
  • support
  • appreciate
X