दोस्त से लिए दो Bee Box से 2 करोड़ तक का सफर, पढ़िए पंजाब के इस इलेक्ट्रीशियन की कहानी

Jaswant Tiwana

जसवंत सिंह तिवाना पंजाब के लुधियाना के रहनेवाले हैं। चार दशक पहले उन्होंने सिर्फ दो बॉक्स से मधुमक्खी पालन शुरू किया था, लेकिन आज उनकी गिनती पंचाब के सबसे सफल मधुमक्खी पालकों में होती है। जानिए क्यों?

64 साल के जसवंत सिंह तिवाना के पास तीन एकड़ जमीन है, लेकिन पांच भाई होने के कारण सभी के हिस्से में काफी कम ज़मीन आती थी और आमदनी भी बहुत कम होती थी। इसी वजह से  जसवंत सिंह हमेशा इस ज़द्दो-जहद में  रहते थे कि इनकम कैसे बढ़ाई जाए? 

फिर उन्होंने खेती-बाड़ी के साथ-साथ  इलेक्ट्रीशियन का काम करना भी शुरू कर दिया।

तभी एक दोस्त से उन्हें मधुमक्खी पालन के बारे में पता चला। उन्होंने दोस्त की बातों पर अमल किया और उनकी जिंदगी बदलने लगी। आज उनकी गिनती पंजाब के सबसे सफल मधुमक्खी पालकों में होती है। 

जसवंत सिंह, लुधियाना के दोराहा के रहने वाले हैं और वह 1983 से लगातार न सिर्फ मधुमक्खी पालन, बल्कि किसानों को हनी बॉक्स, हनी एक्सट्रेक्टर जैसे तमाम तरह के संसाधन उपलब्ध कराने के लिए भी जाने जाते हैं।

सिर्फ दो बॉक्स से हुई थी शुरुआत

अपनी करीब चार दशकों की लंबी यात्रा को लेकर जसवंत सिंह ने  बताया, “मुझे एहसास हो रहा था कि इलेक्ट्रीशियन का काम करने और खेती-बाड़ी से मेरा गुजारा नहीं होने वाला है। इसी बीच मुझे अपने दोस्त मनमोहन सिंह से पता चला कि ‘पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी’ में मधुमक्खी पालन के लिए कोई ट्रेनिंग हो रही है और फिर मैंने भी वहां जाने का फैसला किया।”

Punjab Bee Farmer Jaswant Singh Tiwana
जसवंत सिंह तिवाना

जसवंत ने एक हफ्ते की ट्रेनिंग लेने के बाद, कुछ समय पहले से ही मधुमक्खी पालन कर रहे मनमोहन से दो बॉक्स लेकर काम शुरू किया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

जसवंत ने बताया, “शुरुआती छह महीने में ही, मेरे पास दो से 15 बॉक्स हो गए। यह ग्रोथ देखकर, मैंने फिर कभी दूसरे काम के बारे में सोचा ही नहीं और अपना पूरा ध्यान इसी पर लगा दिया।”

उनके पास फिलहाल 1500 से भी अधिक बॉक्स हैं, जिससे उन्हें हर साल 7.5 हजार किलो से भी अधिक शहद  मिलता है। अपने बिजनेस को वह ‘Tiwana Bee Farm’ नाम से चलाते हैं। 

आम किसानों से तीन गुना अधिक उत्पादन

जसवंत, इटालियन बी को पालते हैं। इससे उन्हें तीन गुना अधिक फायदा होता है। वह कहते हैं, “आम मधुमक्खियां पालने से एक बॉक्स में सलाना 10 से 15 किलो शहद का उत्पादन होता। वहीं, इटालियन वरायटी से 50 से 60 किलो शहद का उत्पादन होता है। इतना ही नहीं, मधुमक्खियों के एक बॉक्स से तीन और बॉक्स भी तैयार हो जाते हैं और  ये मधुमक्खियां काटती भी कम हैं।”

Tiwana Bee Farm's Products
तिवाना बी फार्म के उत्पाद

जसवंत अपने शहद में कोई केमिकल या प्रिजर्वेटिव नहीं मिलाते हैं और खेतों से उसे लाने के बाद, पैकेजिंग का काम अपने यूनिट में ही करते हैं। इसके अलावा, वह मधुमक्खियों के छत्ते से वैक्स और हनी बॉक्स भी खुद से ही बनाते हैं। 

यह भी पढ़ें – 12वीं फेल हुए तो शुरू कर दी मशरूम की खेती, पढ़ें विकास ने कैसे बदली हजारों लोगों की जिंदगी

उनके उत्पादों की मांग भारत के तमाम बड़े शहरों के अलावा, कनाडा और अमेरिका जैसे देशों में भी है। वह अपने शहद को 700 से 900 रुपए प्रति किलो बेचते हैं। वहीं, बी बॉक्स की कीमत 3500 रुपये है, जो किसान उनसे सीधे खरीद सकते हैं।

इस तरह, आज उनका टर्नओवर करीब 2 करोड़ रुपये है और उन्होंने अपने काम को संभालने के लिए 10 लोगों को रोजगार भी दिया है।

क्या होती है दिक्कत

जसवंत सिंह ने उस दौर में मधुमक्खी पालन को अपनाया, जब ज्यादा लोगों का रूझान इस तरफ नहीं था। इस वजह से उन्हें अपने उत्पादों को बेचने में कभी दिक्कत नहीं हुई। लेकिन बारिश के मौसम में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

वह कहते हैं, “जून-जुलाई से सितंबर-अक्टूबर तक फसलों में ज्यादा फूल नहीं आते हैं। इस वजह से किसानों के लिए मधुमक्खी पालन काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे समय में हम शहद नहीं निकालते और मक्खियों को जिंदा रखने के लिए, अपने पास पहले से जमा शहद खाने के लिए देते हैं।”

किसानों को मधुमक्खी पालन से जुड़ी हर सुविधा देते हैं जसवंत

वहीं, कुछ लोग लालच नहीं छोड़ते हैं और मक्खियों को चीनी का घोल पिलाते हुए, शहद निकालते रहते हैं। लेकिन कभी-कभी यह किसानों को काफी भारी पड़ जाता है। 

सैकड़ों लोगों को दी सीख

जसवंत अभी तक पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के तहत 400 से अधिक लोगों को मधुमक्खी पालन की ट्रेनिंग दे चुके हैं। उनका मानना है कि आज जब बढ़ती आबादी के कारण खेती के लिए जमीन दिनों दिन कम होती जा रही है, तो मधुमक्खी पालन किसानों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। वहीं, सरकार द्वारा भी इस क्षेत्र में अधिक रोजगार पैदा करने के लिए, कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

जसवंत के उत्पादों को खरीदने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आप उनसे बात करना चाहते हैं, तो 9814032440 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – IIM ग्रेजुएट ने नौकरी छोड़कर शुरू की खेती, अब खूब बिक रहा इनका आर्गेनिक च्यवनप्राश

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

Let us know how you felt

  • love
  • like
  • inspired
  • support
  • appreciate
X