सीबीएससी का परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सरकारी स्कूलों के बेहतर प्रदर्शन पर ख़ुशी जताई। इसके अलावा उन्होंने तीनों विषयों में सभी सरकारी स्कूलों में अव्वल रहे छात्रों को बधाई भी दी।
जब दस साल तक भी बच्चन परिवार ने अपने किये हुए कॉलेज के वादे को नहीं निभाया तो इन गांववालों ने अपने दम पर कॉलेज का निर्माण शुरू करवाया। बारांबकी में गांववालों ने कॉलेज के लिए न केवल जमीन बल्कि पैसे भी दान में दिए।
हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट के फ़ैसले ने लोगों को राहत दी, जिसमे 575 स्कूलों को बधाई हुई फ़ीस वापस देने को कहा गया। अब दिल्ली सरकार ने भी इस ओर एक और बेहतर कदम उठाते हुए, प्राइवेट स्कूलों से अभिभावकों से ली हुई ज़्यादा फ़ीस को 9% ब्याज की दर से लौटने का आदेश दिया है।