28 दिसंबर 2018 को सिक्किम में भारी बर्फ़बारी के चलते लगभग 2,500 टूरिस्ट नाथू ला और 17 मील क्षेत्र में फंस गये थे। इन सभी यात्रियों को बचाने के लिए भारतीय सेना के जवानों ने इन्हें बचाने के लिए राहत बचाव कार्य शुरू किया। सैनिकों ने न सिर्फ़ इन यात्रियों को बचाया बल्कि इन सभी के रहने और खाने-पीने का भी इंतजाम किया।
यह भी पढ़ें: भारतीय सेना : मायनस 9 डिग्री में खुद रहे बाहर, बर्फ़ में फंसे हुए यात्रियों को दिया अपना बैरक!
इस खबर के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने ट्विटर पर भारतीय सेना को सराहा और उन्हें धन्यवाद कहा। भारी बर्फ़बारी में फंसे कई टूरिस्ट ने भी भारतीय सेना शुक्रिया अदा किया है।
इस घटना के एक सप्ताह बाद, फिर से एक और टूरिस्ट की दिल छू जाने वाली एक विडियो ट्विटर पर वायरल हो रही है। घंटों बर्फ में फंसे रहने के बाद जब भारतीय सेना इनके बचाव के लिए आई तो इन यात्रियों का दर्द और भारतीय सेना के प्रति सम्मान आँखों से आँसू बन बह निकला।
ट्विटर पर वायरल हो रही एक विडियो में देख सकते हैं कि कैसे एक महिला यात्री भारतीय सेना का आभार व्यक्त कर रही हैं और उनकी आँखों के आँसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
"हम न्यूज़ में सुनते थे कि आर्मी क्या-क्या करती है? पर आज पहली बार देखा है...," रोते हुए इस महिला टूरिस्ट ने कहा।
इससे पहले भी यहाँ फंसे हुए एक यात्री आर्यन अहमद ने दार्जीलिंग क्रोनिकल के साथ एक ख़त के माध्यम से अपना अनुभव सांझा किया। उन्होंने लिखा, “हमें सुरक्षित रखने के लिए उन्होंने (सैनिकों ने) अपने बिस्तर और स्लीपिंग बैग हमें दे दिए और खुद बाहर -9° तापमान में रहे। उन्होंने हमारे लिए जो भी किया, उसे बयान करने के लिए सिर्फ़ शब्द काफ़ी नहीं है। मैं यहाँ और देश भर के लोगों को बताना चाहता हूँ, कि मैं उनका बहुत-बहुत आभारी हूँ।”