Powered by

Home अग्रणी घर में ही कैसे करें प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल: 10 #DIY आईडिया!

घर में ही कैसे करें प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल: 10 #DIY आईडिया!

घर में बेकार पड़ी प्लास्टिक की बोतलों से आप बहुत-सी काम में आने वाली चीजें बना सकते हैं जैसे कि प्लांटर, पिगी बैंक, बर्ड फीडर, और हैंगिंग गार्डन आदि!

New Update
घर में ही कैसे करें प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल: 10 #DIY आईडिया!

प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाली हानि जग-जाहिर है। लेकिन, हम अक्सर यह भूल जाते हैं कि हम प्लास्टिक को रिसायकल और री-यूज़ कर सकते हैं।

आज हम आपको बहुत से क्रियात्मक तरीके बता रहे हैं जिनसे आप अपने घरों में बेकार पड़ी प्लास्टिक की बोतल, डिब्बे आदि को फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं।

1. ज़िपर पाउच

publive-image

  • आपको चाहिए - दो प्लास्टिक की बोतल (PET), कैंची, चाकू, एक ज़िपर (चेन) और ग्लू (गोंद)
  • पहली बोतल का ऊपरी हिस्सा काटिये। इसके निचले हिस्से को पाउच के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
  • दूसरी बोतल के सबसे नीचे के हिस्से को काटकर अलग कर लीजिये, जिसे हम पाउच को खोलने और बंद करने के लिए ढक्कन की तरह इस्तेमाल करेंगे।
  • अब ज़िपर को पहली बोतल के खुले हुए सिरे पर ग्लू की मदद से चिपका दीजिए।
  • इसके सूखने के बाद, ज़िपर को दूसरी तरफ से दूसरी बोतल के टुकड़े से चिपकाइए, जिसे हम ढक्कन की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।
  • सूखने के बाद, ज़िपर को बंद कीजिए और खोलिए। आपका पाउच तैयार है और आप इसमें अपना छोटा-मोटा सामान रख सकते हैं!

2. सोडा बॉटल स्प्रिंकलर

publive-image
GIF credit: YouTube/ Yuri Ostr
  • आपको चाहिए - दो लीटर की प्लास्टिक की बोतल, इलेक्ट्रिक टेप, एक नली/पाइप और एक स्क्रूड्राइवर
  • बोतल को अच्छे से धोएं।
  • स्क्रूड्राइवर या फिर किसी भी नुकीली चीज़ से बोतल में 12-15 छेद करें। इन छेदों से पानी बाहर जाएगा।
  • छेद करने के बाद बोतल के मुंह पर पाइप लगाएं और इस पर इलेक्ट्रिक टेप लगा दें।
  • पाइप के दूसरे सिरे को नल पर लगाएं और अपने नये सोडा बॉटल स्प्रिंकलर से बगीचे को पानी दें।

3. प्लास्टिक बोतल से गमले

publive-image

  • आपको चाहिए - प्लास्टिक की बोतल, आर्ट एंड क्राफ्ट की चीजें (वैकल्पिक है यदि आप सजाना चाहें तो), पौधे, मिट्टी, ऐक्रेलिक पेंट, चाकू और ग्लू
  • बोतल को दो हिस्सों में काटिए या फिर एक-तिहाई हिस्से में। आपको निचला भाग इस्तेमाल करना है।
  • अब इस निचले भाग को ऐक्रेलिक पेंट से रंग लीजिये।
  • यदि आप इसे और सजाना चाहते हैं तो आर्ट और क्राफ्ट कर सकते हैं।
  • बोतल में मिट्टी भरकर पौधे बो दें।
  • आपका प्लान्टर तैयार है!

4. डिटर्जेंट की बोतल से बनाए पौधों को पानी देने वाली कैन

publive-image

  • बोतल को अच्छे से धो लें।
  • इसके ढक्कन में छोटे-छोटे बहुत से छेद करें।
  • बोतल को पानी से भरें और ढक्कन को कसकर लगाएं।
  • अब आप इस बोतल से पौधों को पानी दे सकते हैं।

5. प्लास्टिक की बोतलों का खूबसूरत गार्डन 

publive-image

  • 2 लीटर की प्लास्टिक की बोतल को सीधा रखें और एक साइड को थोड़ा-सा काट लें।
  • इन बोतलों को लटकाने के लिए, बोतल के दोनों तरफ दो-दो छेद करें।
  • ये छेद समान लाइन में होने चाहिए ताकि बोतलों को साथ में लटकाने में आसानी हो।
  • अब इन छेदों में धागे, रस्सी या फिर कोई तार डालकर, बोतलों को आपस में बाँध लें।
  • इसके बाद इन्हें अपनी इच्छानुसार जगह पर लटका दें।
  • इनमें मिट्टी भरकर आप तरह-तरह के पेड़-पौधे लगा सकते हैं और आपका हैंगिंग गार्डन तैयार है।

6. पिगी बैंक

publive-image

  • प्लास्टिक की बोतल को अच्छे से धोकर साफ़ करें।
  • इसे सुखाएं।
  • इसके बाद, बोतल को रंगने के लिए ऐक्रेलिक पेंट का इस्तेमाल करें और इसे सजाने के लिए अलग-अलग आर्ट और क्राफ्ट की चीजें इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसमें सिक्के डालने के लिए, एक साइड पर स्लॉट बना लें।
  • आपका पिगी बैंक तैयार है!

7. बॉडी लोशन या फिर शैम्पू की बोतल से बनाएं चार्जिंग डॉक

publive-image

  • ध्यान रखें कि बोतल फ्लैट या फिर अंडाकार आकर का हो। आपकी बॉडी लोशन या फिर शैम्पू की बोतल इसके लिए बेस्ट रहेगी।
  • सबसे पहले अपने फ़ोन के हिसाब से इसका साइज़ चेक कर लें।
  • इसके बाद बोतल से सभी स्टीकर हटाकर इसे धोएं और अच्छे से सुखाएं।
  • बोतल को गर्दन से काटें। इसके निचले हिस्से को हम इस्तेमाल करेंगे।
  • अपने फ़ोन को बोतल के सामने वाले हिस्से पर रखकर साइज़ माप लें और फिर इसे यू-शेप में काटें। ध्यान रखें कि सिर्फ सामने वाली साइड को यू-शेप में काटना है, पिछला हिस्सा वैसे का वैसा रहेगा।
  • अब अपने चार्जर को इसके पिछले हिस्से पर रखें और माप लें। माप के हिसाब से पिछली साइड को काटें। सैंडपेपर का इस्तेमाल करके सभी साइड्स को फिनिशिंग दें। आप यदि चाहें तो अपने फ़ोन होल्डर को पेंट भी कर सकते हैं।
  • इसके बाद अपना चार्जर सॉकेट में लगाकर, होल्डर को इस पर टांग दें और उसमें फ़ोन रख दें।
  • आपका चार्जिंग डॉक तैयार है!

8. चिड़ियों के चुगने के लिए बर्ड फीडर

publive-image

    • सबसे पहले बोतल से सभी लेबल आदि निकाल दें और इसे अच्छे से धोएं
    • बोतल के निचले हिस्से में बेस से थोड़ा ऊपर दो छेद करें। इसमें हम एक पेंसिल डालेंगे, ताकि चिड़िया इस पर बैठकर दाना चुग सके।
    • इन छेदों को कैंची की मदद से थोड़ा बड़ा करें ताकि पेंसिल आसानी से यहाँ घुस जाए।
    • अब पेंसिल को इन छेदों में डालिए। ध्यान रहे कि बोतल के दोनों तरफ आप बराबरी पर छेद करें ताकि बर्ड फीडर का बैलेंस बना रहे।
    • इसके ऊपर क्रॉस शेप में एक और पेंसिल लगाइए।publive-image
  • अब इन पेंसिलों के ऊपर, बोतल में थोड़े बड़े छेद करें ताकि पक्षी आसानी से दाना चुग पाएं।
  • बोतल के निचले हिस्से में भी छेद करें ताकि पानी इसमें से बह जाए लेकिन यह छेद इतने बड़े नहीं होने चाहिए कि दाना भी इसमें से निकलने लगे।
  • अब बोतल की गर्दन के पास दो छेद करें और इसमें तार या रस्सी डालें ताकि इसे आप कहीं भी लटका सकें।
  • अब बोतल में दाने भर दें और चिड़ियों को एक शानदार दावत के लिए आमंत्रित करें :)

9. आपके पेट कुत्ते या बिल्ली के लिए खाने का डिब्बा 

publive-image

  • आपको इसके लिए दो बोतल चाहिए।
  • पहली बोतल लें और इसकी एक साइड में छेद करें जैसा कि पहले फोटो में दिखाया गया है। यह छेद बोतल के मुंह से बड़ा होना चाहिए।
  • अब बोतल के निचले हिस्से को एक साइड से इस तरह काटें कि यह एक स्कूप ट्रे की तरह दिखने लगे।
  • दूसरी बोतल को दो भागों में काट लें।
  • निचले हिस्से को खाने (pet food) से भरें और अब इसे बोतल के गर्दन वाले भाग में डालें जैसा कि तस्वीर में दिखाया गया है।
  • अब दूसरी बोतल का ढक्कन खोलें और इसे पहली बोतल में जो छेद किया था, उसमें डालें। इसमें से खाना पहली बोतल में पहुंचेगा और आपके जानवर आसानी से खा पाएंगे।

10. किचन के लिए डिब्बा 

publive-image
GIF credit: YouTube/How to
  • दो अलग-अलग साइज़ की प्लास्टिक की बोतल लें- पहली बोतल थोड़ी लम्बी लें, जिसे हम बेस के लिए इस्तेमाल करेंगे और दूसरी कोई छोटी बोतल जो कि हम कवर के लिए इस्तेमाल करेंगे।
  • पहली बोतल को गर्दन को नीचे से काट लें।
  • दूसरी बोतल के बेस को ऊपर से काटें ताकि यह ढक्कन का काम कर सके।
  • इन दोनों को आपस में ऐसे फिट करें कि लम्बी वाली बोतल एक डिब्बे की तरह काम आ सके और छोटी वाली ढक्कन की तरह।

मुंबई की रहने वाली कैथरीन अरोड़ा कहती हैं,

"मैं काफी समय से प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल कम करने की कोशिश कर रही हूँ। ज़्यादातर घरेलू लिक्विड की चीज़ें प्लास्टिक की बोतलों में ही आती हैं तो मैं अलग-अलग तरीके से इन्हें फिर से इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही हूँ। यकीन मानिए जब आप एक बार शुरू करते हैं तो आपको बहुत से तरीके मिल जाते हैं इन्हें इस्तेमाल करने के।"

मूल लेख: जोविटा अरान्हा
संपादन - अर्चना गुप्ता


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें [email protected] पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

Keywords: Plastic bottle se banaye sajavat ka saman, handicraft, DIY, How to reuse plastic bottles, Arts and Craft