राहुल गांधी की टिप्पणी कि एक शिकंजी विक्रेता द्वारा कोका-कोला शुरू किया गया था, के बाद ट्विटर पर जैसे शिकंजी को लेकर परिहास शुरू हो गया। वैसे भी शिंकजी ही तो है जो इस गरमी में गला तर कर लोगों को राहत देती है। शिंकजी और भारत का रिश्ता तो बहुत पुराना है, खासकर उत्तर भारत से।