दिल्ली से ताल्लुक रखने वाले 16 वर्षीय ऋतिक, भारतीय संविधान के शिक्षा के अधिकार, 2009 के अंतर्गत कृत्रिम हाथ प्राप्त करने वाले पहले छात्र बने हैं। पेंटिंग करना उनका जूनून रहा है। इससे पहले वे पैर में ब्रश पकड़कर पेंट करते थे। लेकिन अभी सरकार की मदद से उन्हें कृत्रिम हाथ हासिल हुआ है।