Site icon The Better India – Hindi

अगस्त के महीने में लगाएं इन सब्जियों के बीज

Grow Cauliflower

ठंड के मौसम में बाजार में हरी पत्तेदार सब्जियों की मांग बढ़ने लगती है। ऐसे में, जो लोग किचन गार्डनिंग करते हैं, वे अगस्त-सितंबर से ही सर्दी के मौसम में उगने वाली सब्जियों की तैयारी शुरू कर देते हैं। आज हम आपको सर्दी के मौसम में उगने वाली, उन हरी सब्जियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी तैयारी आपको अब शुरू कर देनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रहने वाले अनुराभ मणि त्रिपाठी पिछले कई सालों से अपने घर में बागवानी कर रहे हैं। उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है। 

द बेटर इंडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “अगर आपके घर में किसी जगह जैसे छत, बालकनी या आंगन में अच्छी धूप आती है, तो आपको साग-सब्जियां लगाने की कोशिश करनी चाहिए। क्योंकि, अगर खुली जगह न हो, तब भी आप ज्यादातर सब्जियां गमले या कंटेनर में लगा सकते हैं।” 

अरुनाभ कहते हैं कि जैविक तरीकों से उगीं, घर की सब्जी का कोई जवाब नहीं होता है। उन्होंने बताया कि अगस्त के महीने में आप कई तरह की सब्जियां लगा सकते हैं। खासकर कि वे सभी सब्जियां जो सर्दियों में खाई जाती हैं। अगर आप अभी से सर्दियों की सब्जियों को लगाना शुरू करेंगे तो सर्दी शुरू होने तक आपको उपज मिलना शुरू हो जाएगी।

“बहुत से लोग अगस्त-सितंबर से ही ठंड के मौसम में उपजने वाली सब्जी जैसे गाजर, मूली, चकुंदर, शिमला मिर्च, बैंगन, टमाटर, हरी मिर्च आदि के पौधे तैयार करना शुरू कर देते हैं। क्योंकि, इस महीने से तापमान थोड़ा कम होने लगता है। इसलिए पौधे अच्छे से तैयार हो जाते हैं और सर्दियां शुरू होने तक, दो-ढाई महीने में सब्जियां आने लगती हैं। इसलिए अगर आप सब्जियां उगाने का विचार कर रहे हैं, तो आज से ही शुरू हो जाएं,” उन्होंने बताया। 

कैसे करें तैयारी 

अनुराभ कहते हैं कि सबसे पहले आप देखें कि आपके घर में कैसी जगह उपलब्ध है, जहां आप सब्जियां लगा सकते हैं। अगर खुली और कच्ची जगह है, तो आप उसका इस्तेमाल करें। अगर नहीं, तो आप गमले या बेकार बाल्टी, टब या अन्य किसी कंटेनर को इस्तेमाल में ले सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आप जो भी चीज इस्तेमाल करें, उसका ड्रेनेज सिस्टम अच्छा हो। क्योंकि, इस मौसम में सब्जियों को पनपने के लिए नमी चाहिए लेकिन गमले में पानी रुकना नहीं चाहिए। 

इसके बाद, सब्जियों के बीज खरीदते समय सावधानी बरतें। हमेशा विश्वास वाली जगह से ही बीज खरीदें और वही बीज खरीदें, जो आपके इलाके के तापमान और जलवायु में अच्छे से पनप सकते हैं। 

बीजों को लगाने से पहले हमेशा ‘फंगीसाइड‘ से ट्रीट करें। उन्होंने बताया, “अक्सर लोग बीज लगाते हैं और उनके लगाए बीज खराब हो जाते हैं। इसका कारण है फंगस मतलब कि फंफूदी। नमी वाली जगहों पर फंफूदी आसानी से पनपने लगती है। इसलिए आपके बीज खराब हो जाते हैं। लेकिन फंजीसाइड आपके बीजों को बचा सकता है। आप बाजार से कोई भी अच्छी गुणवत्ता का फंगीसाइड लें। इसे पानी में मिलाकर घोल बना लें। इसके बाद बीजों को एक कपड़े की पोटली में बांधकर, इसमें डुबों लें। इससे आपके बीज ट्रीट हो जायेंगे और आप इन्हें लगा सकते हैं।”

लगाएं इन सब्जियों को 

1. मूली 

सबसे पहले आप कोई गहरा गमला या ग्रो बैग लें, क्योंकि मूली एक रूट क्रॉप है और यह नीचे की तरफ बढ़ती है। पॉटिंग मिक्स के लिए आप मिट्टी, रेत/कोकोपीट और खाद या वर्मीकंपोस्ट मिला सकते हैं। 

2. चकुंदर

सबसे पहले आपको चकुंदर की पौध तैयार करनी होगी, जिसके लिए आप कोई छोटा गमला या फिर प्लास्टिक की बोतल को काटकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपके चकुंदर के पौधे लगभग 3 महीने बाद हार्वेस्टिंग के लिए तैयार होंगे। 

3.  गाजर 

गाजर भी एक रूट क्रॉप है और इसलिए ज़रूरी है कि आप कोई ऐसा गमला या ग्रो बैग लें जिसका ड्रेनेज सिस्टम बहुत ही अच्छा हो। इसके साथ ही, यह गमला या ग्रो बैग थोड़ा गहरा भी होना चाहिए ताकि गाजर को बढ़ने के लिए पर्याप्त जगह मिले। 

एक गमले में आप बहुत ज्यादा पौधे मत लगाएं ताकि आपको गाजर की ग्रोथ अच्छी मिले। साथ ही, गाजर के पौधे 2-3 हफ्ते के होने के बाद आप इनमें तरल खाद दे सकते हैं। कोशिश करें कि हर दस दिन में आप बदल-बदल कर खाद पौधों को दें। 

4. फूलगोभी

फूलगोभी भी सर्दियों की सब्ज़ी है और आप अगस्त महीने से इसे लगाना शुरू कर सकते हैं। इसकी अलग-अलग वैरायटी आप लगा सकते हैं। 

5. पत्तागोभी 

पत्तागोभी आप बीज से या फिर आपके घर में आने वाली पत्तागोभी को काटने पर बचने वाले उसके स्टेम वाले हिस्से से भी उगा सकते हैं। आप बाज़ार से जो पत्तागोभी लाए हैं, उसके नीचे के स्टेम को देखिए, अगर इसमें हल्की-हल्की बड/जड़ें/स्प्राउट आपको दिखती हैं तो आप इसे नए पौधे उगाने के लिए उपयोग में ले सकते हैं। 

कैसे उगाएं

तो देर किस बात की, सर्दी के मौसम में उगने वाली सब्जी की तैयारी के लिए आप आज से ही जुट जाएं।

हैप्पी गार्डनिंग। 

संपादन- जी एन झा

कवर फोटो

यह भी पढ़ें: दिल्ली: बेकार पड़े डिब्बों में उगाएं 40+ फल-सब्जियां, पूरे परिवार के लिए है काफी

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Exit mobile version