Site icon The Better India – Hindi

65 की उम्र में दादी माँ के नुस्खों से छत पर करती हैं 150+ पौधों की देखभाल

Terrace Gardening

कहते हैं कि जिन्हें गार्डनिंग का शौक होता है, उनके लिए उम्र कभी बाधा नहीं बनती है। आज हम आपको एक ऐसी ही बुजुर्ग महिला से मिलवाने जा रहे हैं जो 65 की उम्र में भी बहुत ही सुंदर तरीके से टेरेस गार्डनिंग (Terrace Gardening In Indore) कर रही हैं।

चेतना भाटी मूल रूप से मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली हैं। चेतना एक हाउसवाइफ होने के साथ ही, एक साहित्यकार भी हैं। लिखने के अलावा, 65 वर्षीय चेतना को बागवानी का भी काफी शौक है और उनके सुबह की शुरुआत हमेशा अपने घर में लगे 150 से अधिक पौधों से होती है।

चेतना ने अपने छत पर गुलाब, गेंदा, गुलदाउदी, रातरानी, रजनीगंधा, मोगरा, चमेली जैसे फूलों के अलावा अंगूर, बैर, अनानास जैसे फल भी लगाए हुए हैं। इतना ही नहीं, उनके पास बोनसाई बरगद, मनी प्लांट जैसे कई सजावटी पौधे भी हैं। 

साथ ही, चेतना अपने 20×40 फीट की बालकनी में पुदिना, मीठी नीम, टमाटर, मिर्च जैसी कई सब्जीदार पौधों की भी बागवानी करती हैं, जिससे उन्हें हर महीने कम से कम 500 रुपए की बचत होती है। 

चेतना भाटी

अपने टेरेस गार्डनिंग (Terrace Gardening In Indore) के बारे में चेतना ने द बेटर इंडिया को बताया, “मुझे बचपन से ही पेड़-पौधों से काफी लगाव रहा है। बागवानी की सीख मुझे अपनी दादी और नानी माँ से मिली। मेरी दादी और नानी को घर में जहां भी खाली जगह मिलता, वे वहां कोई पौधा लगा देती थीं। जैसे, बर्तन धोने के जगह पर दादी ने एक पौधा लगा दिया था, जिससे बेकार पानी का अच्छा इस्तेमाल हो रहा था।”

वह आगे बताती हैं, “मेरे पति जेल सुपरिटेंडेंट थे और शादी के बाद, मैंने अपने सरकारी बंगले में कई पेड़-पौधे लगाए थे। चार साल पहले उनके रिटायर होने के बाद, हम एक निजी अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए। हमारा घर तीसरी मंजिल पर था। इसलिए हमने पहली बार छत पर गार्डनिंग (Terrace Gardening In Indore) शुरू की।”

चेतना के पौधे

चेतना ने अपने टेरेस गार्डनिंग (Terrace Gardening In Indore) की शुरुआत गुलाब, गेंदा जैसे सात-आठ फूलदार पौधों से की थी। लेकिन, आज उनके छत पर 150 से अधिक पौधे लगे हैं। पौधों को लगाने के लिए उन्होंने बाजार से कुछ गमले खरीदे हैं, जबकि कई पौधों को उन्होंने पानी, पेंटिंग, तेल, फिनाइल की बेकार बोतलों में लगा दिया है। 

इसके अलावा, वह गेहूं की बेकार बोरी का भी इस्तेमाल गमले को ढकने के लिए करतीं हैं। 

नहीं करती केमिकल का इस्तेमाल

चेतना अपने टेरेस गार्डनिंग (Terrace Gardening In Indore) के लिए केमिकल का इस्तेमाल नहीं करती हैं। बताती हैं, “मैं अपने पौधों के लिए मिट्टी अपने आस-पास के खेतों से लाती हूं। फिर, पास के गौशाला से गोबर लाकर, इसमें आधा गोबर और रेत मिला देती हूं। गमले में मिट्टी भरने से पहले, उसके निचले हिस्से में एक छेद करती हूं, ताकि ड्रेनेज सिस्टम सही हो और अधिक पानी से पौधे खराब न हों।”

बेकार डिब्बे से लेकर थैले तक में पौधा लगाती हैं चेतना

वह बताती हैं कि उनकी बालकनी के आधे हिस्से में अच्छी धूप आती है और आधे में नहीं। इसलिए वह सब्जी और फलदार पौधों को धूप में लगाती हैं, जबकि सजावटी पौधों को सेमी शेड एरिया में, क्योंकि सजावटी पौधों को ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती है। 

वह बताती हैं, “घर में सिर्फ मैं और मेरे पति रहते हैं। हमारी उम्र अधिक है। इसलिए पौधे हमारे सबसे अच्छे साथी हैं। हम ऐसे पौधों को चुनते हैं, जिसे कम देखभाल में भी कोई दिक्कत न हो।”

कैसे करते हैं देखभाल

चेतना बताती हैं कि वह पौधों को बीजों से तैयार करने के साथ ही, कलम काटकर भी तैयार करती हैं। पौधों की देखभाल के लिए वह हर महीने प्याज, लहसुन और लाल मिर्च पाउडर को रात पर भिगोकर रखती हैं और सुबह स्प्रे कर देती हैं। 

चेतना की छत पर लगा बोनसाई बरगद

यदि पौधे में ज्यादा कीट लग रहे हों, तो वह नीम के पत्तों को उबालकर ठंडा कर लेती हैं और उसे पौधों पर स्प्रे कर देती हैं। इसके लिए वह पौधों को कीटों से बचाने के लिए गोबर की राख का इस्तेमाल भी करती हैं।

उन्होंने छत पर हैंगिंग प्लांटर्स में पानी देने के लिए भी एक देसी तरकीब खोजी है। चेतना ने मटके से पानी निकालने में इस्तेमाल होने वाले कुंडी को पीवीसी पाइप से बांध दिया है, जिससे पौधों की सिंचाई आसानी से हो जाती है और पानी भी बर्बाद नहीं होता है। 

छत पर आती रहती हैं चिड़ियां

चेतना बताती हैं, “सूरज उगने से लेकर ढलने तक, मेरा अधिकांश समय पौधों के बीच ही गुजरता है। मैं यहां किताबें पढ़ती हूं। अपनी किताबें लिखती हूं। सब्जियां काटती हूं। पौधों से पर्यावरण को लाभ होने के साथ ही, घर में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है।” 

हैंगिंग प्लांट्स की सिंचाई करती चेतना

वह आगे बताती हैं, “मेरे बगीचे में कई पक्षी आते हैं। वे हमारे गेस्ट हैं, क्योंकि अकेलेपन में वे हमें कंपनी देते हैं। जब भी आपका मूड खराब हो, आप बगीचे में आ जाइये। पौधों और पक्षियों के बीच समय गुजार, आप सभी चिन्ताओं को भूल जाएंगे। ये मेरा व्यक्तिगत अनुभव है।”

कोरोना काल में मिली मदद

चेतना बताती हैं कि कोरोना काल में लोगों का कहीं आना-जाना न के बराबर है। इस वजह से तनाव काफी बढ़ गया है। लेकिन उन्हें बागवानी (Terrace Gardening In Indore) के जरिए, खुद को चिन्ताओं से दूर रखने में काफी मदद मिली।

चेतना के घर में लगा गुलाब

इसके अलावा, लॉकडाउन के दौरान बाजार में जब सब्जियां नहीं मिल रही थी, तो लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन चेतना अपने घर में टमाटर, बैंगन, अरबी जैसे सब्जियों को उगाती हैं, जिससे बाजार पर उनकी निर्भरता काफी कम हो गई। 

वह कहती हैं, “घर में उगाकर खाने का एक अलग ही आनंद होता है। इसमें किसी केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता है। इसलिए यह टेस्टी होने के साथ ही, शरीर के लिए भी फायदेमंद हैं।

क्या देती हैं संदेश

वह अंत में कहती हैं, “आज हर इंसान को पौधा लगाना चाहिए। आपके पास जितनी भी जगह हो, जितनी भी रोशनी आती हो, आप कोशिश करें। आज बाजार में हर तरह के पौधे मिलते हैं, जिन्हें न ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है और न ही ज्यादा धूप की। पौधे लगाइये और अपना ऑक्सीजन खुद उगाइये।”

संपादन- जी एन झा

यह भी पढ़ें – कॉलेज खत्म होते ही हाइड्रोपोनिक खेती शुरू कर कमाने लगे 54 हजार रुपये प्रति माह

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Exit mobile version