Powered by

Home गार्डनगिरी इन 5 जगहों से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं फल-सब्जियों के बीज

इन 5 जगहों से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं फल-सब्जियों के बीज

अपने घर के गार्डन में फल और सब्जियां उगाने के लिए अच्छे बीज की तलाश में यहां-वहां न जाएं। बल्कि इन जगहों से ऑनलाइन खरीदें बीज।

New Update
इन 5 जगहों से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं फल-सब्जियों के बीज

पौधे के अच्छे स्वास्थ्य के लिए अच्छी क्वालिटी के बीज होना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में होम गार्डनर अक्सर बाजार से बीज खरीदते समय डरते हैं कि पौधा अच्छा उगेगा या नहीं। कई बार उनके मनपसंद सब्जियों और फलों के बीज उन्हें पास की नर्सरी में नहीं मिलते। ऐसे में आजकल ऑनलाइन कई विकल्प मौजूद हैं, जहां से आपको बीज की गारंटी तो मिलती ही है, साथ ही कई तरह के देसी और एक्ज़ॉटिक बीज (online vegetable seeds and plants) भी आराम से मिल जाते हैं।  

सबसे अच्छी बात यह है कि आपको कहीं बाहर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ती। बस घर बैठे ऑर्डर करें और घर बैठे ही बीज मिल जाएंगे।  

तो चलिए जानते हैं कि कहां से खरीद सकते हैं आप बीज (online vegetable seeds and plants)-

buy seed from online seed store
  1. ट्रस्ट बास्केट (Trust basket)

पौधे का स्वास्थ्य, बीज की गुणवत्ता पर निर्भर करता है। ट्रस्ट बास्केट से आप ताजे बीज (online vegetable seeds and plants) खरीद सकते हैं। इसके अलावा, आप यहां से दूसरे कई गार्डनिंग प्रोडक्ट्स और कम्पोस्ट बीन भी खरीद सकते हैं। इनके प्रोडक्ट्स आप ऑनलाइन अमेज़न और ट्रस्ट बास्केट की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।  

ट्रस्ट बास्केट से बीज खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।  

2. सीड बास्केट (SeedBasket) 

सीड बास्केट भी एक ऐसा ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो गार्डनिंग की सारी जरूरी चीजें आपके घर तक पहुंचाता है। जैविक बीज (online vegetable seeds and plants) के साथ जैविक खाद और ग्रो बैग यहां काफी कम दाम में मिल जाते हैं।  

सीड बास्केट से बीज खरीदने के लिए यहां क्लीक करें।  

3. उगाओ (UGAOO)

शायद ही कोई अर्बन गार्डनर होगा, जिसने इसका नाम ना सुना हो। यह भारत का मशहूर ऑनलाइन स्टोर है, जहां से आप गार्डनिंग से जुड़ी सारी शॉपिंग कर सकते हैं।  यहां अच्छी गुणवत्ता वाले देसी और एक्जॉटिक बीज (online vegetable seeds and plants) आराम से मिल जाते हैं।  साथ ही यह आपको एक एंड-टू-एंड प्लांट केयर गाइड भी देता है, जिससे आपका काम और आसान हो जाता है। 

 उगाओ से बीज खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।  

seasonal vegetables seeds

4. नवदन्या (Navdanya)

नवदान्या, भारत के 22 राज्यों के 6,50,000 से अधिक किसान परिवारों का एक समूह है। यह एक जैविक बीज बैंक है, जिसकी शुरुआत जानी-मानी पर्यावरणविद और लेखिका वंदना शिवा ने की थी। यह बीज बैंक साल 1987 से काम कर रहा है। ऑनलाइन जैविक बीज खरीदने का यह एक बढ़िया विकल्प है। 

आप नवदन्या के बारे में जानने या बीज खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।  

5. सहज बीज (Sahaja Seed)

यह एक किसान का शुरू किया गया मंच है, जहां से आप ऑनलाइन बीज (online vegetable seeds and plants) खरीद सकते हैं। यहां आपको 150 से भी ज्यादा किस्मों के बीज मिल जाएंगे, जो देश भर के किसानों से इकट्ठा किए गए हैं। सहज, देश भर के किसानों से जुड़ा हुआ है। 

सहज बीज से बीज खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।  

संपादनः अर्चना दुबे

यह भी पढ़ें – कटिंग से आसानी से उगा सकते हैं रंग-बिरंगे बोगनविलिया, बिना देखभाल के खिलेंगे फूल