Powered by

Home गार्डनगिरी 9 साल की उम्र में गार्डनिंग को बनाया बिज़नेस, हर महीने 10 हज़ार रूपये कमाता है यह बच्चा

9 साल की उम्र में गार्डनिंग को बनाया बिज़नेस, हर महीने 10 हज़ार रूपये कमाता है यह बच्चा

6 साल की उम्र से बागवानी सीखने वाला वियान, बीज से पौधा लगाने से लेकर पौधे की सारी देखभाल करने तक का पूरा काम खुद ही करता है!

New Update
9 साल की उम्र में गार्डनिंग को बनाया बिज़नेस, हर महीने 10 हज़ार रूपये कमाता है यह बच्चा

कहते हैं कि हम सबके भीतर किसान बसता है। ज़रूरत है तो बस उसे पहचानने की और फिर हम सब, कुछ न कुछ उगा सकते हैं। ज़रूरी नहीं कि कुछ उगाने के लिए आपको बड़े खेत ही चाहिए, अगर आप चाहें तो अपने घर के छोटे से छोटे कोने को हरियाली से भर सकते हैं। सबसे ख़ास बात यह है कि पेड़-पौधे उगाने की कोई उम्र नहीं होती है।

इस बात को साबित कर रहे हैं 9 साल के वियान। इंदौर में अपनी माँ, नाना और नानी के साथ रहने वाले वियान अपनी पढ़ाई के साथ-साथ फल और सब्जियां भी उगा रहे हैं। इतना ही नहीं, गार्डनिंग के अपने इस शौक से उन्होंने अपना एक छोटा-सा स्टार्टअप भी शुरू कर दिया है।

नन्हें वियान कहते हैं कि उन्हें बचपन से ही पेड़-पौधों से बहुत लगाव है और उन्हें यह लगाव अपनी माँ, अविषा से विरासत में मिला है। वह शायद 3-4 साल के होंगे, जब से अविषा उन्हें पेड़-पौधों के बारे में बता रही हैं। उनके घर में पहले से ही गार्डन था लेकिन उन्होंने कभी भी सब्जियां उगाने के बारे में नहीं सोचा था।

अविषा कहतीं हैं, "जैसे-जैसे वियान बड़ा हो रहा था, मैं उसे प्रकृति का महत्व समझाती थीं। बातों-बातों में उसे मैंने बताया कि रासायनिक सब्जियां, जो हम खाते हैं वो बिमारियों का कारण बनतीं हैं। मैंने उसे प्राकृतिक, जैविक और रसायनिक के बीच का फर्क समझाया!"

publive-image
Vian

लेकिन वियान के मन में यह बात ऐसी बैठी कि उसने सब्जियां खाना छोड़ दिया। वह हमेशा अविषा से पूछता कि अगर इसमें केमिकल हैं तो वो क्यों खा रहे हैं? इसका क्या विकल्प हो सकता है? उसके सवालों के जवाब में अविषा ने कह दिया कि 'खुद अपनी सब्जियां उगा लो!' और बस अपनी माँ की इस एक बात से ही वियान की गार्डनिंग की शुरुआत हुई। अविषा ने भी वियान को कभी कुछ करने से नहीं रोका बल्कि जब वियान ने पेड़-पौधे लगाने की बात कही तो उन्होंने उसके इस शौक को पूरा समय दिया।

"मैंने पहले तो उसे खुद गार्डनिंग के बारे में बताया। बीज लाकर दिए और फिर उसके लिए हम कई ऑर्गनिक गार्डनिंग वर्कशॉप में भी गए। लोग अक्सर उसे गार्डनिंग क्लास में देखकर चौंक जाते थे क्योंकि तब उसकी उम्र कोई 6 साल होगी। पर उसे काफी प्रोत्साहन भी मिला क्योंकि सबको अच्छा लगता है कि छोटी उम्र से ही कोई बच्चा स्वस्थ खान-पान और किसानी का महत्व समझ रहा है," अविषा ने आगे बताया।

अविषा खुद भी गार्डनिंग का काफी शौक रखतीं हैं और उन्होंने अपने बेटे में भी यह गुर विकसित किया है। वियान बताते हैं कि उन्होंने सबसे पहला पौधा भिंडी का लगाया था क्योंकि भिंडी उनकी पसंदीदा सब्ज़ी है। इसके बाद, टमाटर, मिर्च, लौकी, करेला, गोभी, गिलकी, फलियाँ, धनिया जैसी सब्जियां लगानी शुरू कीं।

publive-image
Vian with his brinjal Plant

अमरुद, पपीता और सीताफल जैसे भी उन्होंने कुछ फलों के पेड़ लगाए हैं। बीज से पौधा लगाने से लेकर इनकी देखभाल करने तक, सभी काम वियान खुद करते हैं। सुबह अपनी ऑनलाइन क्लास शुरू होने से पहले वह एक बार अपने गार्डन में पानी देकर आते हैं।

फिर शाम में 4-5 बजे के बाद अपने नाना-नानी के साथ गार्डन में समय बिताते हैं। वियान को अगर पूछा जाए कि क्या उनके पौधे खराब होते हैं? तो वह झट से कहते हैं, 'हाँ, बहुत बार खराब हुए हैं।'

अब आप उनसे पूछेंगे कि क्या उन्हें बुरा नहीं लगता, वह कैसे अपना मूड ठीक करते हैं? इस पर वियान हंसते हुए कहते हैं, 'दूसरे पौधे लगाकर। अगर एक खराब हो जाता है तो मैं और पौधे लगा देता हूँ।"

वियान और उनका परिवार खुद घर पर ही जैविक स्प्रे और जैव कीट प्रतिरोधक भी बनाता है। हर रविवार को वह पेड़-पौधों के लिए पोषण टॉनिक या फिर कोई ऑर्गनिक पेस्टिसाइड बनाते हैं। एक बहुत ही आसान-सा पेस्टिसाइड बनाना, वियान हमें भी सिखा रहे हैं। वह कहते हैं कि आप एक बोतल पानी लीजिए, अब इसमें नीम के तेल की और किसी डिशवॉश लिक्विड की कुछ बूंदें मिला लीजिए। इन्हें पानी में डालकर अच्छे से मिलाइए और इस सॉल्यूशन को आप अपने पेड़ों पर स्प्रे करें। इससे किसी भी तरह के कीड़े आपके पेड़ों पर नहीं लगेंगे।

publive-image
Vian does every activity on his own

वियान अपने परिवार को तो जैविक सब्जियां खिला ही रहे हैं। इसके साथ-साथ वह दूसरे परिवारों के लिए भी पौधे उगा रहे हैं। जी हाँ, वियान ने बड़ी ही मासूमियत से अपनी माँ से एक दिन पूछा कि वे तो ऑर्गनिक खा रहे हैं लेकिन दूसरे लोगों का क्या? इस पर अविषा ने उसे सोचने के लिए कहा कि वह क्या कर सकता है? कुछ दिन बहुत सोचने के बाद वियान ने तय किया कि वह लोगों को सब्जियों के पेड़ों की पौध (saplings) तैयार करके दे सकता है। इन पौध को लोग अपने घरों में लगा सकते हैं और इससे उन्हें जैविक सब्जियां मिल जाएँगी।

"वियान की इसी सोच को बढ़ावा देने के लिए हमने 'Back to Roots' शुरू किया। वियान उस वक़्त 7 साल का था जब यह शुरू हुआ और अब दो साल हो गए हैं। तब तो इतना ज्यादा नहीं पता था कि यह चल जाएगा। उसके शौक से हमने यह शुरू किया था पर सच में हमारे आस पास ऐसे लोग हैं जो स्वस्थ खाना चाहते हैं और अगर उन्हें कोई बीज से पौध बनाकर दे तो वे ख़ुशी-ख़ुशी अपने घर में लगाते हैं," अविषा ने कहा।

publive-image
Growing Tomato Saplings

बैक टू रूट्स के ज़रिए वियान 100 से भी ज्यादा लोगों से जुड़े हुए हैं। हर महीने लगभग 30 से 40 लोग उनसे पौध खरीदते हैं और लॉकडाउन के दौरान तो उनकी बिक्री काफी बढ़ी है। बहुत से लोग अपने बच्चों के जन्मदिन पर गिफ्ट्स के तौर पर कभी मिर्च के तो कभी टमाटर के पौधे लेते हैं। इस सबसे हर महीने वियान की लगभग 10 हज़ार रुपये तक की कमाई हो जाती है।

कमाई से भी ज्यादा अविषा को इस बात से ख़ुशी होती है कि उनका बेटा इतनी कम उम्र में प्रकृति का महत्व सीख रहा है। उनके घर में सस्टेनेबिलिटी को काफी महत्व दिया जाता है। उनकी कोशिश यही रहती है कि वह प्लास्टिक आदि कम से कम इस्तेमाल करें। साथ ही, लोगों को जागरूक करें कि खुद सब्ज़ियाँ उगाना कितना ज्यादा ज़रूरी है।

publive-image

नन्हा सा वियान हम सबके लिए प्रेरणा है और वह अपनी उम्र के बच्चों को सिर्फ यही सन्देश देता है कि सबको पेड़ उगाने की कोशिश करनी चाहिए। हो सकता है कि आपको बीच में यह मुश्किल लगे पर अगर आप करते रहेंगे तो यह सब आसान हो जाएगा। हेल्दी खाना तो सबको खाना चाहिए और इसके लिए आप खुद अपने घर में फल-सब्जियां उगा सकते हैं। कम से कम एक बार ट्राई करें क्योंकि इससे बहुत अच्छा लगता है!

वियान से संपर्क करने के लिए आप उनका फेसबुक पेज देख सकते हैं!

यह भी पढ़ें: मिलिए बेंगलुरु की यूट्यूबर से, 100 वर्ग फुट में उगाती हैं 200 से भी ज़्यादा फल और सब्ज़ियाँ


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें [email protected] पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।