सूबेदार योगेंद्र यादव और नायब सुबेदार संजय कुमार ने साल 1999 के कारगिल युद्ध के बाद परमवीर चक्र से सम्मानित होने वाले वे अफसर यहीं जो आज भी सेना में सेवारत हैं। यादव उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं और कुमार हिमाचल प्रदेश से।
कोयंबटूर स्थित अमृता विश्वविद्यालय में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख प्रोफेसर डॉ शांतनु भौमिक द्वारा डिजाइन की गयी इस बुलेट प्रूफ जैकेट को रक्षा मंत्रालय ने पास कर दिया है। डॉ भौमिक की इस एक जैकेट की कीमत 50,000 रूपये होगी।