जब से एशियाई खेल 2018 शुरू हुए हैं भारत हर दिन कुश्ती में मेडल जीत रहा है। मंगलवार को दिव्या काकराण ने इंडोनेसिया में 68 किलोग्राम केटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। मैच में उनकी प्रतिद्विंदी चीनी ताइपे की चेन वेनलिंग थीं। जिन्हें उन्होंने बहुत ही शानदार तरीके से काबू कर मात्र डेढ़ मिनट में मैच खत्म कर दिया।