प्रियंका चौपड़ा का प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल्स पिक्चर्स फिल्म रबीन्द्रनाथ टैगोर और अन्नपूर्णा तुरखुद की प्रेम कहानी पर अधारित बंगाली-मराठी फिल्म बनाने जा रहा है। टैगोर के साहित्य में अन्नपूर्णा को 'नलिनी' के नाम से जाना जाता है इसलिए फिल्म का नाम भी नलिनी रखा गया है।