पंजाब में तरनतारन के मुगलचक्क पनमां गांव से ताल्लुक रखने वाले सरदार सरबंत सिंह की बड़ी बेटी राजविंदर कौर इंटरनेशनल हॉकी खिलाड़ी है। दूसरी बेटी मनदीप कौर राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी तो तीसरी बेटी वीरपाल कौर नेशनल लेवल पर रेसलर है। सरबंत सिंह एक ऑटो-ड्राइवर हैं।