आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के धर्मवराम गांव के 13 वर्षीय लड़के के. तेजा ने एक टूथब्रश बनाया है। तेजा द्वारा बनाये गए टूथब्रश की ख़ासियत सिर्फ यही नहीं है कि यह बायोडिग्रेडेबल और इको- फ्रेंडली है बल्कि यह भी है कि इस टूथब्रश के अपने ही घर के बाग़ की चीज़ें इस्तेमाल करके बनाया गया है।