बुधवार को असम के उत्तरी गुवाहाटी में एक नाव ब्रह्मपुत्र नदी में डूब गई थी। हादसे के समय नाव में 40 लोग सवार थे। इन्हीं लोगों में कमल, उसकी माँ और आंटी भी थे। 11 साल के इस कमल किशोर दास ने अपनी मां और आंटी को बचाने के लिए ब्रह्मपुत्र नदी में तीन बार छलांग लगाई और 20 मिनट में दोनों को बचा लिया।