पुणे के डॉ पुष्कर वाकनिस अपनी टीम के साथ मिलकर 'स्प्रेडिंग स्माइल्स' नाम से एक प्रोग्राम चलाते हैं। जिसके तहत वे क्लेफ्ट से पीड़ित बच्चों का ऑपरेशन मुफ्त करते हैं। वे हर साल लगभग 40 बच्चों का इलाज करते हैं। उनके साथ इस काम में डॉ नीरज अदाकार और डॉ तृप्ति परे भी शामिल हैं।