अमृता शेरगिल का जन्म 1913 में बुडापेस्ट, हंगरी में हुआ। उनके पिता उमराव सिंह शेरगिल मजीठिया संस्कृत और पारसी के विद्वान व्यक्ति थे। साल 1921 में भारत आयीं। भारत की पहली बोल्ड, बेबाक, जानदार और सबसे महंगी पेंटर थी अमृता शेरगिल। उनकी पेंटिंग में भारत और यूरोप, दोनों जगह की छवि दिखती है।