'जलाराम पाणपोई राम रोटी' इस पहल के जरिये आज महाराष्ट्र में विदर्भा जिले के अमरावती शहर में स्थित इर्विन सरकारी अस्पताल के गरीब और जरुरतमन्द मरीजों को हर रोज तीन वक़्त मुफ्त खाना दिया जाता है। इस अभियान की शुरुआत लगभग 17 साल पहले किसंचजी ने की थी। अब इसे रूपम सिंह सूर्यवंशी संभाल रहे हैं।