Gujrat में अहमदाबाद के रहने वाले चेतन पटेल ने अपनी शादी में 20 पन्नों का निमंत्रण पत्र छपवाया, जिसमें शादी के समारोह की जानकारी के अलावा कृषि के सम्बंधित बहुत-सी अन्य प्राकृतिक और ज़रूरी जानकारी भी प्रिंट करवाई गयी थी। उनका उद्देश्य अपनी शादी के ज़रिए समाज में बदलाव की एक मुहीम शुरू करना था।