68 साल के शख़्स ने पुश्तैनी ज़मीन को जंगल में बदला, लगाए 5 करोड़ पेड़उपलब्धिBy पूजा दास05 Jun 2022 09:00 ISTतेलंगाना के सूर्यापेट जिले का एक गांव में 70 एकड़ का जंगल है, जिसमें 13 तालाब और फलों से लदे हुए कई पेड़ हैं। इस ज़मीन के एकमात्र संरक्षक हैं दुशरला सत्यनारायण, जो दशकों से अपनी पुश्तैनी जमीन की देखरेख कर इकोसिस्टम बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं।Read More