इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद, मध्य प्रदेश के अनुराग असाटी और उनके पार्टनर कवीन्द्र रघुवंशी ने ‘द कबाड़ीवाला’ बिज़नेस शुरू किया, जिसके तहत आज वे देश के पांच शहरों से कबाड़ इकट्ठा करके उसे रीसायकल करने का काम कर रहे हैं।
भोपाल का ‘द कबाड़ीवाला’ देश के पांच शहरों से कबाड़ इकट्ठा करके उसे रीसायकल करने का काम कर रहा है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद, मध्यप्रदेश के अनुराग असाटी और उनके पार्टनर कवीन्द्र रघुवंशी ने इसकी शुरुआत की थी।
वाराणसी की शिखा शाह, पुरानी-बेकार चीजों से नयी और खूबसूरत चीजें बनाकर scrap business, Scrapshala चला रही हैं,, जिससे उनकी हर साल, 10 लाख रुपये की आमदनी हो रही है।