सी एम नागराज, बेंगलुरु के गवर्नमेंट हाई स्कूल डोड्डबनहल्ली में स्कूल टीचर हैं। हाल ही में पर्यावरण बचाने की उनकी पहल के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
मुंबई में रहने वाली हंसू पारडीवाला, कुंती ओज़ा और चित्रा हिरेमठ ने 2019 में मिल्क बैग प्रोजेक्ट शुरू किया था, जिसके जरिए वे अलग-अलग सोसाइटी और लोगों से दूध के खाली पैकेट इकट्ठा करके रीसाइक्लिंग के लिए दे रही हैं।