लवप्रीत और उनकी पत्नी, प्रीति गुरुग्राम की भागदौड़ भरी जिंदगी को छोड़, उत्तराखंड के रामगढ़ में बस गए। जहां वह खेती करते हुए एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन जी रहे हैं तथा अपने अनुभव को, अपने यूट्यब चैनल ‘पंजाबी ट्रेकर’ के जरिए लोगों से साझा कर रहे हैं।
'पॉलिथीन डोनेट मिशन' के तहत उपेन्द्र पांडेय लोगों को बेकार और पुरानी पॉलिथीन कचरे में फेंकने की बजाय उन्हें देने के लिए कहते हैं और फिर इन्हीं में बांटने के लिए पौधे तैयार करते हैं!