आपने कंक्रीट के बने हुए मकान बहुत देखे होंगे, लेकिन क्या कभी देसी गाय के गोबर से बना हुआ घर देखा है? पंजाब के लुधियाना शहर में डॉ. वीरेंदर सिंह भुल्लर ने बनाया है ऑर्गेनिक व इको-फ्रेंडली आशियाना। यह देखने में बिलकुल देसी, मजबूती में बेमिसाल और गुणों से भरपूर है।