मिलिए एक ऐसे कपल से, जिन्होंने शादी के बाद घर बसाने की बजाय घर ही छोड़ दिया। जी हाँ! रुचिका शंकर और अभिमन्यु शास्त्री, शादी के बाद पिछले छह सालों से मात्र दो बैग्स लिए दुनिया घूम रहे हैं।
आमतौर पर इंसान मेहनत करके घर, गाड़ी और बाकी की सुख-सुविधाएं खरीदता है। लेकिन पुणे के अय्यर परिवार ने इन सारी सुविधाओं को छोड़कर एक खानाबदोश जीवन को चुना। यह परिवार बस चार सूटकेस लिए, देश का कोना-कोना घूम रहा है ताकि इनके बच्चे कुछ नया सीख सकें।