सिलीगुड़ी और जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) के 32 से ज़्यादा गाँवों के हज़ारों बच्चों और महिलाओं को ‘Live Life Happily’ नाम का NGO शिक्षा और रोज़गार से जोड़ने का काम कर रहा है। पढ़ें IIT की पढ़ाई के बाद अनिर्बान और पौलमी नंदी को कैसे इसे बनाने का ख़्याल आया।