55 वर्षीय शकुंतला मजुमदार Mumbai में ‘ठाणे सोसाइटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ़ क्रुएलिटी टु एनिमल्स’ (Thane SPCA) संगठन की प्रेजिडेंट हैं। साल 2002 में उन्होंने इस सोसाइटी की शुरुआत की थी। इसके ज़रिये वे शहर में जानवरों के संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रही हैं।