मैं कतई नहीं मानता कि ये एक आग का दरिया है और डूब के जाना है. मोहब्बत तो दूध-शहद की नदी है.. रमणीय यात्रा है. हाँ लहरें तेज़ हो जाती होगीं, रास्ते में चलती होंगी शोरीली आँधियाँ, ओले कभी खाने से भरे होंगे कभी ख़ाली झोले कभी उछल कर सर पर बैठ जाओगे, कभी तुनक कर चार दिन नहीं बोले