डिवीज़नल वन अधिकारी के रूप में ओडिशा की सस्मिता लेंका ने अथागढ़ और खुनपुनि के जंगलों में पैंगोलिन तस्करों के एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का भंडाफोड़ करने में मदद की, और 28 तस्करों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए, 5 पैंगोलिनों को बचाया।
बिहार के भागलपुर स्थित मंदार नेचर क्लब के संस्थापक अरविंद मिश्रा 2006 से क्षेत्र में बड़े गरूड़ों के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए संघर्षरत हैं। उनके प्रयासों से यहाँ इस संकटग्रस्त प्रजाति की संख्या 78 से 600 तक पहुँच गई है।