मेटपल्ली (तेलंगाना) के प्रभाकर अल्लादी ‘प्रभात इंडस्ट्रीज़' नाम की एक कंपनी चलाते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बनाए मल्टीपर्पस बेड के लिए पेटेंट हासिल किया है। यह एक ऐसा बेड है जो शौचालय, पुश-बैक सीट, हैंड शॉवर, वॉश बेसिन और स्टोरेज जैसी सुविधाओं के साथ आता है।